मनासा में खुले आम बेचा जा रहा है गांजा

मनासा में खुले आम बेचा जा रहा है गांजा
मनासा:---हमारे मध्य प्रदेश के सी एम डॉक्टर मोहन यादव का सपना है कि प्रदेश मैं कोई भी अवैध काम नहीं चलना चाहिए चाहे वह भूमिया हो या शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करता हो सट्टा व्यापार हो जुआ घर हो और गुंडागर्दी हो या फिर नशीले पदार्थ हो यह अवैध काम बंद होने चाहिए मगर देखा जा रहा है कि इन चीजों का मनासा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कि यहां पर खुलेआम नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है और नवयुवक नशे के आदि होते जा रहे हैं मनासा वृंदावन गार्डन के अंदर देखा जा रहा है कि दिनभर अलग-अलग स्थान पर मनासा के नवयुवक गांजा बीते हुए नजर आ रहे हैं और धार्मिक स्थान पर भी बड़े ही जोर शोरों से गांजा पीने के शौकीन लुफ्त उठा रहे हैं मंदिरों की नगरी मनासा में कचौली रोड और रामपुरा नाका जो कि थाने के पास है और पशु चिकित्सालय के मैदान में व मनासा के बीचो-बीच मार्केट में लगी भांग की दुकान पर भी खुलेआम₹100 ₹50 की पुड़िया बनाकर नव युवकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए अगर इसी तरह चलता रहा तो नवयुवक नशे के आदि हो जाएंगे और वह पैसा नहीं होने पर गलत रहा पर जाने पर मजबूर हो जाएंगे जैसे की चोरी डकैती लूटपाट और बहुत सी घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें इन गांजा बेचने वालों ने नशे का गुलाम बना दिया है इसीलिए अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अपराधिक गतिविधियों में लिफ्ट होने से पीछे नहीं हटेंगे अब देखना है कि शासन प्रशासन इन गांजा बेचने वालों के ऊपर क्या कार्यवाही करती है
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post