शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल ज्ञानोदय स्कूल संस्थान द्वारा पानी बचाओ के लिए की अभिनव पहल*


शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल ज्ञानोदय स्कूल संस्थान द्वारा पानी बचाओ के लिए की अभिनव पहल
नीमच। मालवा मेवाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई सालों से निरंतर रूप से अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए अच्छे परीणाम देने के लिए पहचाने जाने वाले शिक्षण संस्थान ज्ञानोदय स्कूल द्वारा आज नीमच में जल बचाओ अभियान चलाया गया जिसके तहत नीमच शहर में एक रैली निकालकर पानी बचाने का संदेश दिया गया जिसकी सर्वत्र चर्चा सराहनीय रही। 
नीमच में आज एक रैली के रुप में   शानदार कार्य की शुरूआत स्थानीय फोर जीरो कार्यालय से की गई जिसमे कक्षा 11,vi 12,vi के छात्र, छात्रओ ने हाथों में जल बचाओ को लेकर विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए, एवम स्टापजन मोजूद था । अंत में पुनः रैली का समापन फोर जीरो चौराहे पर हुआ। रेली के दौरान नीमच केंट व यातायात पुलिस ने रास्ते भर शानदार व्यवस्था का संचालन  किया ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post