आज दिनांक 17/8/2024 को द यूनिवर्सल अमेरिकन इंग्लिश स्कूल डासिया के प्यारे बच्चो और स्टाफ ने सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर CRPF पहुंच कर सीआरपीएफ के जवानों के साथ पवित्रा और सम्मान का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।


आज दिनांक 17/8/2024 को द यूनिवर्सल अमेरिकन इंग्लिश स्कूल डासिया के प्यारे बच्चो और स्टाफ ने सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर CRPF पहुंच कर सीआरपीएफ के जवानों के साथ पवित्रा और सम्मान का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।


सर्व प्रथम अमेरिकन स्कूल के डायरेक्टर तरुण पाटीदार जी ने सभी जवानों संबोधित करते हुवे कहा की रक्षाबंधन के दिन भी आप सभी फिजी भाई अपने घर से दूर देश की रक्षा और सुरक्षा में अपने आप को पूरे मन के साथ समर्पित किए हुवे हो ताकि देश ये त्यौहार बिना भय और शांति से अपने परिवार के साथ मना सके इसीलिए आज आपकी कलाई पर देश की सारी बहनों का प्यार लिए अमेरिकन स्कूल की प्यारी बहने रक्षा सूत्र लेकर आई है ओर आपकी सुरक्षा और मंगल कामनाओं के साथ ये प्यार भरी रखी आपके कलाई पर बंधेगी । ताकि आप हमेशा स्वस्थ और मंगल रहे । स्कूल के डायरेक्टर सर तरुण पाटीदार ने सभी जवानों को रक्षा बंधन की बधाई दी । इसके पश्चात अमेरिकन स्कूल की छात्रा ने देश भक्ति गाने पर अपनी प्रस्तुति दी । ओर फिर सभी स्कूल के स्टाफ ओर छात्रा ने सभी सीआरपीएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बंधकर मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वस्थ की कामनाएं की । इसके पश्चात सभी फौजी भाईयो ने सभी बहनों को आशीर्वाद दिया । अंत में सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर के मुख अधिकारी कमांडेंट सी. ओ. वेदप्रकाश जी ने स्कूल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा की देश का हर नागरिक हमारी संस्कृति और त्योहारों से अच्छे से जुड़ेगा तो अपने आप ही अपराधिक मामले कम हो जायेंगे । उसके पश्चात कमांडेंट को सर वेदप्रकाश जी और उनकी टीम के द्वारा अमेरिकन स्कूल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । ओर उन्होंने पूरी टीम को शुभ मंगल कामनाएं प्रेषित की । इस मौके पर वहा हेड कांस्टेबल बलराम जी धनगर सर , इंस्पेक्टर राहुल जी सर, ओर 150 CRPF के जवान उपस्थित रहे । साथ इस पूरे कार्यक्रम में सहायक रहे आर्मी में अपनी सेवा दे रहे हेड कांस्टेबल विजेंद्र जी शक्तावत अड़मालिया अप्रत्यक्ष रूप से हमारे साथ जुड़े रहे । अंत में सीआरपीएफ टीम ने सभी बच्चो और स्टाफ का चाय और सल्पाहार करवाकर मंगल विदाई दी ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post