भारतीय मजदूर संघ विक्रम सीमेंट ने किया झंडा वंदन
विक्रम सीमेंट कॉलोनी में भारतीय मजदूर संघ ( सीमेंट एंप्लॉयज यूनियन ) के कार्यकरणी संरक्षक बलराम जाट अध्यक्ष कैलाश गुर्जर महामंत्री रामलाल धाकड़ उपाध्यक्ष राजकुमार अहीर मंत्री नरेंद्र प्रजापति सदस्य गौतम सुथार देवीलाल गुर्जर युवा समाज सेवी कन्हैयालाल उर्फ कुनाल गुर्जर एवं सभी श्रमिक साथियों के साथ भारत माता के माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन किया गया काफी समय बाद विक्रम सीमेंट में भारतीय मजदूर संघ का झंडावंदन हुआ इस अवसर पर संघ के काफ़ी सदस्य मौजूद रहे सभी में खुशी का माहोल रहा !