*
प्रेमिका के पिता से परेशान आदिवासी युवक ने घटका कीटनाषक जहर*
प्रेमिका के पिता से परेशान आदिवासी युवक ने घटका कीटनाषक जहर*
*नीमच प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सावन निवासी भील आदिवासी निरंजन खेर ने एक सामान्य परिवार की लड़की से प्रेम करना भारी पड़ गया मिली जानकारी के अनुसार 1 12 2024 को शाम 7 बजे करीबन लड़की को लड़के से फोन पर बात करते हुए लड़की के पिता ने पकड़ लिया था उसके बाद लड़की के पत्रकार पिता पहलाद भट्ट निवासी सावन ने उक्त भील आदिवासी लड़के को बुरी तरह से पीटा वह कहा की अगर तूने मेरी लड़की से फोन पर बात करी तो तुझे वह तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा जिसे परेशान हो कर निरंजन खेर भील आदिवासी ने घर में पड़ी कीटनाशक दवाई पी कर आत्म हत्या करने की ठानी मगर विधाता को कुच ओर मंजूर था घाव के जाकरुक ग्रामीण जनों ने जब उसकी गंभीर हालत को देखा तो तत्काल अपने वाहन से जिला चिकित्सालय नीमच लेकर आए ओर उसका प्राथमिक उपचार चालू करवाया गया निरंजन भील आदिवासी ने मीडिया को दिए बयानों में बताया की पत्रकार पहलाद भट्ट की बेटी ओर में पिछले चार वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते हैं हम दोनों एक दूसरे के बगैर जी नहीं सकते मृत्यु पूर्व मीडिया में दिए बयान में बताया की अगर मेरी मृत्यु हो जाती है तो उसका जवाब दार वह जिम्मेदार पत्रकार पेलाद भट्ट होगा*