*श्रीमती भगोरा ने किया मल्हारगढ़ क्षेत्र के छात्रावास का ओचिक निरीक्षण*
मंदसौर जिले की आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती अंगूरबाला भगोरा ने अनुसूचित जाती छात्रावास मल्हारगढ मे किया ओचिक निरीक्षण |
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए गए व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई | छात्रों से संवाद के दौरान उनकी समस्याए जानी |
छात्रावास अधीक्षक नितिन कुमारसिंग ने बताया भवन की रंगाई पुताई बिजली फिटिंग और मेंटेनेंस के नाम से 2017 से अभी तक सरकार द्वारा कोई भुगतान नही किया गया | इसपर श्रीमती जिला संयोजक अंगुरबाला भगोरा द्वारा कहा गया की छात्रावास मेंटेनेंस को लेकर जो भी कार्य करवाए जाने हैं इसका प्रस्ताव बनाकर मुझे भेजें ताकि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा सके |