मंगल ने की मंगल मूर्ति जी की महाआरती छेत्र की अच्छी बारिश व किसानों की मनोकामना पूरी हो ऐसी प्रार्थना


*मंगल ने की मंगल मूर्ति जी की महा आरती नीमच नयागांव पुलिस चौकी द्वारा पुलिस चौकी नयागांव में स्थित हनुमान जी महाराज का सुंदरकांड व महा भंडारा प्रसादी का आयोजन नयागांव पुलिस चौकी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अंचल के लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया छोटे बच्चों से लगाकर बड़ों तक ने कलयुग के देवता हनुमान जी महाराज का दर्शन लाभ लेकर महा प्रसादी का आनंद लिया तत्पश्चात चौकी पुलिस द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने संगीत में भव्य सुंदरकांड का रसपान किया इस अवसर पर नयागांव सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पुलिस चौकी नयागांव में स्थित बालाजी महाराज के मंदिर की आरती चौकी प्रकारी मंगल सिंह राठौड़ द्वारा की गई इस अवसर पर समस्त चौकी स्टाफ वह अंचल के समस्त ग्रामीण वासी उपस्थित रहे*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post