खेरमालिया की लक्ष्मी पर कृपा हुई मां सरस्वती की, कक्षा 10 में रही अव्वल*


*खेरमालिया की लक्ष्मी पर कृपा हुई मां सरस्वती की, कक्षा 10 में रही अव्वल*

*छोटी सादड़ी।* उपखंड के ग्राम खेरमालिया की सुश्री लक्ष्मी शर्मा कक्षा 10वीं में अव्वल रही है। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया। इसमें श्री उदय पब्लिक स्कूल धामनिया रोड़ की छात्रा *लक्ष्मी पिता निमतलाल शर्मा* ने 82.67% अंक हासिल कर समाज व परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। ग्राम खेरमालिया निवासी दुर्गाशंकर शर्मा ने बताया कि उनकी सुपौत्री लक्ष्मी शर्मा पर साक्षात मां सरस्वती की असीम कृपा रही है। इसी कारण उसने 600 में से 496 अंक प्राप्त कर वह अव्वल रही और नागदा-मेनारिया समाज और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अव्वल रही छात्रा लक्ष्मी ने उनकी इस उपलब्धि का श्रेय विद्या की देवी मां सरस्वती, स्वजनों और स्कूल स्टॉफ को दिया है। वह रोजाना कई घंटे पढ़ाई-लिखाई करती रही। इसके अलावा उन्होंने खाली समय का भी पढ़ाई में सदुपयोग कर सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। छोटे से गांव खेरमालिया की होनहार छात्रा लक्ष्मी ने सभी विद्यार्थियों को अपना मूलमंत्र बताते हुए अपील की है मेहनत के दम पर अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसलिए सभी कड़ी मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और हमेशा अव्वल रहे। लक्ष्मी को उनकी इस सफलता पर समाजजनों, परिवार, इष्ट-मित्रों और सभी द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post