मां विंध्यवासिनी धाम केसुन्दा
अदभुत चमत्कार
केसुंदा
नीमच के समीप गांव केसुंदा में मां विंध्यवासिनी धाम में रात्रि को हुआ अदभुत चमत्कार।
हुआ यूं कि नीमच के समीपस्थ ग्राम घसुंडी में दिलीप जी नागदा की धर्मपत्नी की सात दिन पहले अचानक से तबीयत बिगड़ गई, और उनकी आवाज चली गई, तत्पश्चात उनको इलाज हेतु नीमच अहमदाबाद तक लेकर गए पर वहां भी रिपोर्ट में कुछ नहीं आया,
जैसा कि दिलीप जी पहले से माता रानी के भक्त हैं, और उनको कही से प्रेरणा मिली की केसुंदा मां विंध्यवासिनी के दरबार में इन्हे ले जाए वह अवश्य ठीक हो जायेगे ।
वह कल रविवार को अपनी धर्मपत्नी सहित माता रानी के दर्शन हेतु आए और उन्होंने माता रानी से पुकार लगाई कि उनकी धर्मपत्नी की आवाज पुनः आ जाए ।
सहयोग वश मंदिर पर चंडी हवन का आयोजन था, मां के आदेश अनुसार उनको चंडी हवन में रुकने की प्रेरणा दी गई,
रात्रि 12 बजे चंडी हवन की पूर्णाहुति से तुरंत पहले मां के आशिर्वाद से उनकी धर्मपत्नी के मुख से मां विंध्यवासिनी की जयकार निकली और वह जोर जोर से माताजी के जयकारे लगाने लगी।
उनकी आवाज पहले की भांति वापस लोट आई , दिलीप जी का पूरा परिवार ने मां को कोटि कोटि धन्यवाद किया , आज मंदिर पर दिलीप जी को और से कीर्तन रखा गया है ।
बोलो सच्चे दरबार की जय
मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद हमेशा सभी भक्तो पर ऐसे ही बना रहे ।
जय माता दी
जय हो केसुंदा धाम की
जय मां विंध्यवासिनी
यहा पहुंचने के लिए नीमच मध्य प्रदेश से छोटी सादड़ी के बीच में केसुन्दा धाम राजस्थान में स्थित है
सम्पर्क कर सकते हैं
पुजारी 8769465915
अतिआवश्यक हो तो इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं
8601874955