BIG NEWS: पुलिस चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद को मिली सफलता ब्रेजा कार में परिवहन करते अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त कर दो आरोपी गिरफ्तार------*

*
BIG NEWS: पुलिस चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद को मिली सफलता ब्रेजा कार में परिवहन करते अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त कर दो आरोपी गिरफ्तार------*

*नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा काले ब्रेजा कार कमाक एमएच 12 क्युएफ 4890 से परिवहन किया जा रहा 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका जप्त कर 02 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 31.3..24 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मोरवन चादर बसेडी भाटी तिराहा आमरोड पर नाकाबन्दी कर पिलें रंग की ब्रेजा कार एमएच 12 क्युएफ 4890 से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा काले रंग प्लास्टिक के 03 कढ़टो में भरा कुल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका आरोपी कोजाराम पिता जीवनराम चौधरी उम्र 45 साल जाति जाट निवासी धनकवडी बालाजी नगर भवानी माता मदिर के पास पुणे जिला पुणे महाराष्ट्र, हाल मु सैनणी जिला नागौर व पप्पुराम पिता भारमल जाट उम्र 40 साल निवासी सिणोद बिचला बास तह जिला नागौर के कब्जे वाली ब्रेजा कार से जप्त कर गिरफतार कर। आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपियो से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है जप्त मनुका 60 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा छिलका एवं एक ब्रेजा कार एमएच 12 क्युएफ 4890 किमती 9 लाख 50 हजार रू सराहनीय कार्य उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post