नीमच।जिले में धड़ल्ले से जारी है अवैध बोरवेल उत्खनन*


*नीमच।जिले में धड़ल्ले से जारी है अवैध बोरवेल उत्खनन*

*नीमच जिले में प्रतिबंध के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध बोरवेल किया जा रहा है आज दिनांक को भोलियावास में अवैध बोरवेल उत्खनन रामेश्वरम बोरवेल की मशीन के द्वारा किया जा रहा है इस संबंध में जब हमारे प्रतिदिन द्वारा रामेश्वरम बोरवेल के मैनेजर चैन सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था कि कोई प्रतिबंध नहीं है खुला होने के कारण हमारी मशीन के द्वारा बोरवेल किया जा रहा है जब हमने अनुविभागीय अधिकारी नीमच द्वारा इस संबंध में जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 30. 07. 2025 तक प्रतिबंध नहीं था मगर अभी प्रतिबंध लगा हुआ हैआपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है तो अभी दिखवाते हे मगर अपने अपने रसूख के दम पर रामेश्वरम *बोरवेल के के मालिक के द्वारा अवैध बोरवेल उत्खनन से किया जा रहा है जिला प्रशासन को चाहिए कि उक्त बोरवेल के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post