कार्यालय जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़ –द्वितीय खण्ड की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गुजरात पासिंग हुंडई वेन्यू कार से डोडा चूरा पकड़ा



कार्यालय जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़ –द्वितीय खण्ड की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गुजरात पासिंग हुंडई वेन्यू कार से डोडा चूरा पकड़ा
22/05/2025

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़ – द्वितीय खण्ड, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने अवैध डोडा चूरा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।
मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, जिला अफीम अधिकारी चित्तौड़गढ़ – द्वितीय खण्ड के अधिकारियों ने निम्बाहेडा-मंगलवार रोड पर निकुम्ब चौराहा के पास, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान ) पर दिनांक 22/05/2025 को एक हुंडई वेन्यू कार को रोका और उक्त कार छिपाकर रखे गए 311.490 किलोग्राम वजन के 18 प्लास्टिक बैग अवैध डोडा चूरा बरामद किया।
विशेष सूचना मिलने के बाद, कि गुजरात रजिस्ट्रेशन नम्बर का एक हुंडई वेन्यू कार निम्बाहेडा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा लेकर जाने वाला है, चित्तौड़गढ़ कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम गठित कर 22/05/2025 की रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई तथा सीबीएन अधिकारियों ने वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के पश्चात हुंडई वेन्यू कार को निम्बाहेडा-मंगलवार रोड पर निकुम्ब चौराहा के पास रोकने की कोशिश की। परन्तु चालक ने उक्त कार नहीं रोका तथा कार की गति बढ़ाकर भागने लगा । तत्पश्चात निवारक दल द्वारा कार का पीछा किया तथा लगभग 3-4 कि.मी. दूर कार चालक उक्त कार को निम्बाहेडा-मंगलवार रोड पर छोड़कर कार की चाबी लेकर अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। निवारक दल द्वारा आस पास के इलाके में काफी तलास किया परन्तु फरार व्यक्ति नही मिला। तत्पश्चात कार की तलाशी में कुल 18 प्लास्टिक के कट्टो में वजनी 311.490 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा एवं एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया गया। उक्त बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है। कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद बरामद अवैध डोडा चूरा एवं हुंडई वेन्यू कार को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जप्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post