नीमच। इन दिनों हॉस्पिटल में लूट कसोट के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। वही अब एक ऐसा ही मामला नीमच जिले से भी सामने आया है, जहाँ एक मृत महिला के गले से सोने की चैन चुराने की घटना हुई है। वहीं पीड़ित पक्ष ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


नीमच। इन दिनों हॉस्पिटल में लूट कसोट के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। वही अब एक ऐसा ही मामला नीमच जिले से भी सामने आया है, जहाँ एक मृत महिला के गले से सोने की चैन चुराने की घटना हुई है। वहीं पीड़ित पक्ष ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


जीरन के राजकुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नाम आवेदन देते हुए बताया कि उनकी माता प्रेमलता जैन पति बाबूलाल जैन निवासी ग्राम जीरन को अकस्मात स्वास्थ्य खराब होने से उन्हे 4 अप्रेल को जीरन से नीमच के प्रायवेट चौधरी नर्सिंग होम उपचार हेतु लाए थे। जहां कुछ देर उपचार के दौरान कनावटी स्थित ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां 3-4 घंटे के बाद प्रार्थी की माता प्रेमलता जैन को मृत घोषित कर दिया।


वहीं राजकुमार जैन ने बताया कि मेरी माता को जब उपचार हेतु नीमच लाए थे, तब उनके गले में चैन थी, किंतु बाद में गले से चैन गायब थी और मेरी माता के गले पर केवल चैन खींचने के निशान ही दिखे, जब चैन गले में नही पाई गई। जिस संबंध में संबंधित नर्सिंग होम में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई वास्तविकता से संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और ना ही सही से सीसीटीवी फुटेज बताए गए, जिस पर मैंने उक्त मामले में एक शिकायती आवेदन दिया है, जिस पर जंचकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post