नीमच की बेटी दिव्यांशी ग्वाला ने मेरिट में आकर किया शहर सहित परिवार का नाम रोशन भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया सम्मानित


नीमच की बेटी दिव्यांशी ग्वाला ने मेरिट में आकर किया शहर सहित परिवार का नाम रोशन भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया सम्मानित

नीमच। नीमच जिले के जावद में रहने वाली दिव्यांशी ग्वाला ने जावद तहसील एवं जिले का किया नाम रोशन। नीमच अजय ट्रैवल्स संचालक राजेश जी ग्वाला की पुत्री दिव्यांशी ग्वाला ने मेरिट में आकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है । दिव्यांशी शुरू से पड़ने में होनहार छात्र रही है और अपनी मेहनत से दिव्यांशी ग्वाला मेरिट में आई है । वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीमच की बेटी दिव्यांशी ग्वाला को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और मेरिट में आने की शुभकामनाएं दी। वहीं दिव्यांशी की इस उपलब्धि से परिवार खुश है और उन्होंने अपनी बेटी को बधाई देते हुए जीवन में ओर आगे बढ़कर परिवार में नाम रोशन करने दुआ दी है
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post