यादव सर्कल पर भारत सिंह लोक्स करेंगे ध्वजारोहण*

*
यादव सर्कल पर भारत सिंह लोक्स करेंगे ध्वजारोहण*
*नीमच* . यादव समाज के महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के स्मारक स्थल यादव सर्कल पर यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष और समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भारत सिंह लोक्स ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम 26 जनवरी को सुबह 9 बजे यादव सर्कल पर होगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी परिवारजन और समाज के वरिष्ठजन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यादव स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक समिति के अध्यक्ष राकेश सोन, उपाध्यक्ष रविशंकर जेरिया, मनोहर अंब, मंगल मौर्य दिनेश कर्णिक ठेकेदार, महेश जेरिया, कोषाध्यक्ष राकेश मौर्य, सचिव विजय कुंगर, प्रदीप कुमार सगर, करण डूंगरवाल, अजय व्यास, धर्मेद्र व्यास, यशंवत गोयल, चौथमल व्यास, पंकज तोमर, प्रताप सिंह सिसौदिया, कृष्णकांत सिसौदिया, राकेश सिसौदिया, रूपेंद्र लोक्स, सोमदत्त जंयत, लोकेंद्र हरित, नंदकिशोर कुंगर, नीतेश गोयल, मोनू लोक्स, दीपक व्यास, सुभाष कर्णिक, रमेश खुआर, दीपक कर्णिक, मोंटी जेरिया, सूरज व्यास, गजेंद्र जौहरी, दीपक सोन, गजेंद्र भटनागर, अनिता सिसौदिया, तरूणा, शिव, दीपा कर्णिक, बीना सिसौदिया, प्रीति सोन, हेमलता कर्णिक, मनीषा मौर्य, विजया हरित सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post