*
द ग्रेट खली पहुचे नीमच,प्रसिद्ध समाज सेवी आरुल अशोक अरोरा ने किया स्वागत,सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैपियन शिप के खिलाड़ियों का करेंगे उत्साह वर्धन*
द ग्रेट खली पहुचे नीमच,प्रसिद्ध समाज सेवी आरुल अशोक अरोरा ने किया स्वागत,सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैपियन शिप के खिलाड़ियों का करेंगे उत्साह वर्धन*
नीमच। सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मंगलवार को दूधिया रोशनी में उड़ीसा और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में द ग्रेट खली सहित जनप्रतिनिधि और प्रसिद्ध समाजसेवी आरुल अशोक अरोरा भी मोजूद रहेंगे।उक्त आयोजन को लेकर द ग्रेट खली नीमच पहुचे जहा गंगानगर आफिस पर समाज सेवी आरुल अशोक अरोरा ने उनका स्वागत किया।मीडिया से चर्चा में द ग्रेट खली ने बताया कि उन्हें नीमच की जनता से बहुत प्यार मिला है पिछली बार भी फाइट ऑफ नाइट में उनका नीमच आना हुवा था जहा उन्हें अपार प्रेम मिला था इसबार वे सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला के लिए नीमच पहुंचे हैं मैं भारत से जगत से जुड़ा हुआ हूं और नीमच में भी कई खेल प्रेमी है नीमच स्पोर्ट्स प्रमोशन पर पहुंच रहा है जिसका सारा श्रेय प्रसिद्ध समाज सेवी अरुल अशोक अरोरा को जाता है।