विशाल द्वितीय पैदल कावड़ यात्रा* श्री नंदेश्वर महादेव धाम कोटडी इस्ट मुरार , हर्कियाख़ाल से ......रामझर महादेव तक ------------------------------------- सावन माह के पवित्र अवसर पर पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री नंदेश्वर धाम कोटडी ईस्टमुरार , हर्कियाखाऴ से ... श्री रामझर महादेव तक पैदल विशाल कावड़ यात्रा निकाली जा रही है l


*विशाल द्वितीय पैदल कावड़ यात्रा*
श्री नंदेश्वर महादेव धाम कोटडी इस्ट मुरार , हर्कियाख़ाल से ......रामझर महादेव तक
-------------------------------------
सावन माह के पवित्र अवसर पर पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री नंदेश्वर धाम कोटडी ईस्टमुरार , हर्कियाखाऴ से ... श्री रामझर महादेव तक पैदल विशाल कावड़ यात्रा निकाली जा रही है l

दिनांक 
5 अगस्त 2024 ,सोमवार
 प्रात 7:00 बजे से
स्थान -
श्री नंदेश्वरमहादेव धाम कोटडी इस्ट मुरार से 

कावड़ यात्रा प्रारंभ -
श्री नंदेश्वर महादेव जी की आरती के पश्चात

सभी साथ में अपनी-अपनी कावड़ लेकर चले जय भोले जय भोले

 इस अवसर पर ग्राम के सभी भक्त जन और माता बहने अधिकसे अधिक संख्या में पधार कर भोलेनाथ के इस विशाल कावड़ यात्रा मैं सम्मिलित होकर इस यात्रा को सफल बनाएं जय भोले जय भोले
आप सभी के सहयोग से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया है आप सभी का इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहे जय भोले जय भोले

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

         *निवेदक*
====================
    सभी ग्राम वासीऔर भाक्त जन
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post