बाबू का गुर्गा टोपी मचा रहा है निंबाड़ा कृषि उपज मंडी में धमाल


*बाबू का गुर्गा टोपी मचा रहा है निंबाड़ा कृषि उपज मंडी में धमाल*

*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीमच का निवासी सुनील टोपी आज कल निंबाड़ा कृषि उपज मंडी में फर्जी फर्म के नाम से लाखो करोड़ों* *रुपए की कृषि उपज खरीद रहा है ज्ञात हो की निंबाड़ा कृषि उपज मण्डी में प्रशासनिक लोगो द्वारा उपज नीलामी और अन्य वेवस्था नही है वहा पर केवल कृषि उपज नीलामी से ले कर पर्ची काटने तक ठेका प्राइवेट लोगो हाथो में होता है जो ठेकेदार हे वो सुनील टोपी की मुट्ठी में रहते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टोपी जमकर पैसा बाटता है जबसे इसका आका बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी सलाखों के पीछे गया तबसे नीमच कृषि उपज मंडी में इसकी दुकानदारी बंद हो गई है इसके आका के द्वारा जो नीमच की शांत फिजा में जहर गोलने का काम किया था इसके बाद से व्यापारी वर्ग में खासी नाराजगी देखने को मिली थीं मगर ये सेटिंग बाज पगला सा दिखने वाला फटीचर अपने आप को बेंडा साबित करने वाला अरब पति सुनील टोपी पूर्व में कुख्यात तस्कर गुंडा असामाजिक तत्व बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी की रसीटर्ड फर्म के नाम से नीमच मंडी में किसानों के द्वारा लाई गई महंगी उपज जैसे पोस्ता रायडा अजगंध एस्बगोल जीरा अजवाइन जेसी उपज टोपी खरीद ता था और इसने अपने गिरोह में कुछ भोले भाले व्यापारीयो को लालच दे कर अपने गिरोह में शामिल किया था मगर कहते हैं की दगा किसी का सगा नही एक दिन पाप का घड़ा फूटता है जब इस टोपी के कारनामे सामने आएं तो इसने अपना रुख नीमच कृषि उपज मंडी से मुंह मोड़कर निंबाडा राजस्थान कृषि उपज मण्डी का रुख अपना लिया जल्दी निंबाड़ा कृषि उपज मण्डी में हो रही किसानों के साथ धोकादड़ी का होगा खुलासा लुटेरे टोपी का मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर हे ठिकाना* 

*जुड़े रहे हमारे साथ अगली खबर के लिए*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post