अवैध उपज परिवहन माफिया अजय ट्रेवल्स व गायत्री ट्रेवल्स का बना सिंडीकेट

*

अवैध उपज परिवहन माफिया अजय ट्रैवल्स व गायत्री ट्रेवल्स का बना सिंडिकेट*

*मालवा मेवाड़ लाइव*


*नीमच पिछले काफी समय से कृषि उपज मंडी नीमच से किसानों द्वारा लाई गई उपज को अवैध रूप से गायत्री ट्रेवल्स अजय ट्रेवल्स के संचालकों द्वारा बाहरी राज्यों में अवैध रूप से बीना मंडी अनुज्ञा बिना वाणिज्य टैक्स बिना परिवहन द्वारा जारी किया गया कार्गो परमिट नही होने के बावजूद यह अपनी दबंग दाही वह जिला प्रशासन के नियमों को ताख में रखते हुए अपनी* *तानाशाही से बाज नहीं आ रहे हैं वर्तमान में देखा जाए तो जब से ईमानदार* *कलेक्टर दिनेश जैन की स्थापना के बाद जिले में कई माफिया की दुकान बंद हो गई यह यूं कहीं जाए तो उन्होंने ईमानदार कलेक्टर की पद स्थापना के बाद अपनी दुकान दारी ही बंद कर दी मगर सवाल यह पैदा होता है कि आखिर गायत्री ट्रेवल्स अजय* *ट्रेवल्स के संचालक द्वारा ऐसा क्या है कि प्रशासन इनके गिरेबान में हाथ डालने से डरता है डंके के चोट पर यह डॉक्टर हेडगेवार बस स्टैंड पर संचालित अपनी दुकान व गोदाम से कृषि उपज मंडी में आने वाली महंगी उपज को बिना अनुज्ञा टैक्स दिए अन्य राज्यों में पहुंच रहे हैं बार-बार खबरें* *प्रकाशित होने के बाद भी जिला प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है सबसे बड़ी बात की जाए तो यह अपनी बसों को जिला कलेक्टर का* *ऑफिस के बाहर से निकलते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी कहते पाए जाते हैं कि किसी प्रशासनिक अधिकारी में इतनी हिम्मत नहीं कि हमारी गाड़ी को रुकवा दे यह हमारी गाड़ी की* *तलाशी करवा दे ज्ञात हो कि पूर्व में पिछले 5 सालों में उनकी गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ जैसे डोडा चूरा अफीम जैसे अवैध तस्कर लोग भी मादक पदार्थ लेकर उनकी गाड़ियों में यात्रा करते हैं*
*अगली खबर जल्द मैं होगा बहुत जल्द खुलासा क्या है पूरी डिटेल*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post