No title


होगा 123 विधानसभा प्रत्याशी जगदीश झगड़ा को मिल रहा अपार्जन समर्थन मतदाता कह रहे हैं कि इस बार लक्ष्य देवड़ा वोट कमल खासकर युवाओं में नौकरी करने वाली युवा महिलाओं में देखा गया है कि हमें रोजगार नहीं मिला है मगर इस बार जगदीश देवड़ा मिलकर विधानसभा प्रत्याशी रोजगार व रोजगार के लिए कहीं ना कहीं भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा के आश्रम उपरीक्ष के साथ में इस तरह से आया है कि मैं अपने बेरोजगार युवाओं को अभ्यारण करने दूंगा उनको रोजगार की व्यवस्था उनकी विस्थापन की व्यवस्था करने का प्रयास भी मेरे द्वारा किया जाएगा नारी शक्ति इस चुनाव में सबसे बड़ी सिटी कैसा लगी और नारी शक्ति ही सरकार बनाएगी मगर कहीं ना कहीं ऐसा देखने में आता है कि बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है मगर देवड़ा जी ने खुले मदरगढ़ में आमसभा में कहा कि मैं युवाओं को रोजगार देने का पूरा प्रयास करूंगा और रोजगार आपको मिलेंगे अब सोचने वाली बात यह है कि अभी यह कब होता है कैसे होता है कहां होता है यह देखने वाली बात है मगर देवड़ा जी ने गारंटी दिए कि विद्रोह का युवाओं को हम रोजगार देंगे
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post