*मनासा विधानसभा कांग्रेस के नरेंद्र नाहटा गुट और विरोध करने वाला मंगेश संघाई गुट हुए एक अब कांग्रेस की जीत पक्की बी जे पी को हो सकता हे भारी नुक्सान करना पड़ सकता है हार का सामना*

*
मनासा विधानसभा कांग्रेस के नरेंद्र नाहटा गुट और विरोध करने वाला मंगेश संघाई गुट हुए एक अब कांग्रेस की जीत पक्की बी जे पी को हो सकता है भारी नुकसान करना पड़ सकता है हार का सामना समय बताएगा*

👇 क्लिक करें और देखें पूरी खबर 👇👇👇👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jtc.malwamewarlive

मालवा मेवाड़ लाइव से संपादक ललित भारद्वाज की विशेष रिपोर्ट
8319660763

*नीमच:---प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मनासा विधानसभा में जो पहले विरोध कर रहे थे कांग्रेस के कुछ नेता आज जिला संगठन प्रभारी नूरी खान एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने मनासा में आकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया उसमें विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र नाहटा और विरोधी दल के नेता मंगेश संघाई गुट बैठ कर समझाया और मंगेश संघाई कांग्रेस का पूरा-पूरा सहयोग एवं जीतने का वादा किया है वैसे देखा जाए तो मध्य प्रदेश में दोनों ही पार्टियों में गुटबाजिया ज्यादा ही दिखाई दे रही है ऐसे में अगर अब देखा जाए तो मनासा विधानसभा की कांग्रेस की सीट बुद्धिमानी लोगों की सोच माने तो अब वह समय दूर नहीं की कमलनाथ की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि कांग्रेस के विरोधी दल के नेता एक होते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसका उदाहरण जीते जागते हम बता सकते हैं कि मनासा विधानसभा में हुआ है और बहुत सी जगह जहां पर कांग्रेस विरोधी थे वह सब एक होते हुए दिखाई दे रहे हैं मनासा से बीजेपी की सीट खतरे में दिखाई दे रही है क्योंकि देखा जा रहा है कि श्री नाहटा पलडा भारी दिखाई दे रहा है हमारे समाचार न्यूज़ के माध्यम से जब ग्रामीण जनों से अपने दिल की आवाज जानी गई तो सभी का यही कहना है कि हम तो कई वर्षों से श्री नाहटा जी कांग्रेस से जुड़े हैं आज हमें मौका मिला है कि हम कांग्रेस की सरकार बनाएं और निश्चित रूप से ग्रामीण जनों का दावा है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता अब देखना है कि समय का ऊंट किस तरफ करवट लेता है जुड़े रहे हमारे साथ अगली खबर के लिए*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post