मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पर जनता तो क्या बच्चे भी उठे भड़क


*मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पर जनता तो क्या बच्चे भी उठे भड़क, क्षेत्र में विकास नहीं होने पर नाराज़ बच्चे ने ओमप्रकाश सखलेचा को सुनाई खरी -खोटी, तो करोड़ों की जमीन हड़पने के लगे गंभीर आरोप पढ़े समाचार👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jtc.malwamewarlive

*संपादक ललित भरद्वाज

*_जावद। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा विकास कार्यों को लेकर जनता के सामने कई बड़े - बड़े दावे करते हैं। जो सिर्फ अपनी विधानसभा में चुनाव के समय अपने जनसंपर्क के दौरान ओमप्रकाश सखलेचा लोगों को बोलते नजर आते हैं। जमीनी हकीकत से ओमप्रकाश सखलेचा के विकास कार्यों को देखा जाएं तो जावद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य दूर - दूर तक नहीं देखने को मिलता है। जिसकी पोल भी एक बच्चे ने विडियो के माध्यम से खोली है। जावद विधानसभा के सिंगोली क्षेत्र में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था। जिसमें बच्चा मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को खरी - खोटी सुनाते हुए विकास कार्यों नहीं होने पर भड़क उठा बच्चे के आरोप है कि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सिर्फ चुनाव की टाइम पर ही आते हैं। चुनाव के बाद दूर-दूर तक अपना चेहरा नहीं दिखाते है,वही कभी अगर सिंगोली में आते हैं तो सिर्फ जावद की बात करते हैं, सिंगोली को मंत्री जी ने कुछ नहीं दिया, सिंगोली में एक पार्क तक की सुविधा नहीं है। किसानों की जमीन छीन ली गई, बच्चों को वोट देने का अधिकार नहीं है मगर बोलने का अधिकार सबको है। बच्चे ने भड़कते हुए कही गंभीर आरोप सखलेचा पर लगाएं है। तो दूसरी और कांग्रेस नेता ने भी ओमप्रकाश सखलेचा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि करोड़ों रुपए की जमीन सत्ता में आते ही मंत्री ने मुझ से छीन ली है। यही नहीं मुझ पर फर्जी तरीके से कई धाराओं में मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। वही अब जनता भी ओमप्रकाश सखलेचा के समाने खुलकर विरोध कर रही है।भाजपा सरकार के उम्मीदवार ओमप्रकाश सकलेचा के कार्यकाल में खूब घोटाले हुए भाजपा के ही प्रत्याशियों ने एक युवक को डरा- धमका कर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था। आत्महत्या करने के बाद उसकी मौत हो गई थी परंतु आत्महत्या करने वाले के पास से 7 पेज का सुसाइड नोट निकला था। कई नेताओं के नाम उसमें लिखे हुए थे परंतु राजनीति के चलते उसे कार्रवाई को वहीं पर रोक दिया गया था।फिर दूसरी बार गांव के अध्यक्ष को लोकायुक्त की टीम ने ₹50000 रिश्वत लेते रंगो हाथ गिरफ्तार किया था उसमें भी राजनीति के चलते उसे कार्रवाई को भी रोक दी गई थी।भोली भाली जनता की आंखों में मिर्ची डालकर मंत्री जी ने- खूब घोटाला किया जैसे ही खबर सोशल मीडिया पर प्रकाशित होती है।तो प्रशासन एक्शन में आ जाता है परंतु राजनीति और मंत्री जी फोन पर एक्शन लेने के लिए मना कर देते हैं कहते हैं कि यहां हमारे संगठन का आदमी है।विधानसभा चुनाव आते ही गांव गांव जाकर लोगों के आगे हाथ जोड़ रहे हैं।जबकि गांव वाले मंत्री जी की हकीकत जान चुके हैं,जावद क्षेत्र में तो काम भोपाल में ज्यादा रहते थे।किसी भी गांव में नहीं हुआ विकास कई लोगों को तो फसलों का मुआवजा तक नहीं मिला।_*

*मालवा मेवाड़ लाइव न्यूज चैनल खबरों एव विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8319660763
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post