*नीमच। विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर कार्यवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में पुख्ता सूचना पर पुलिस थाना जीरन की हर्कियाखाल चौकी पुलिस ने एक राजस्थान पासिंग कंटेनर से 241 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 29 लाख रूपए पकड़ी है*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jtc.malwamewarlive
*मालवा मेवाड़ लाइव*
*एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि कंटेनर आरजे 18 जीए 3292 को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 26 अक्टूबर को रोका गया। कंटेनर की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कंटेनर में 241 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत 29 लाख रूपए हैं। कंटेनर सहित अवैध शराब को जब्त किया गया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
आरोपी के नाम- विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोड़ा जिला जालोर राजस्थान।
कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाडमेर राजस्थान।
एफएसटी टीम और हर्कियाखाल चौकी पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाई पर एसपी अमित तोलानी ने पुरुस्कार देने की घोषणा की हैं*