शादी का झांसा देकर युवतियों को बेचा, दो दलाल गिरफ्तार, लाखों रुपये में शादी करवाकर बेचते थे |

 


महिलाओं को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर बाहरी राज्यों से लाकर लाखों रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक दलाल और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मामला बालोतरा जिले के गिड़ा थाना इलाके का है। वहीं, पुलिस ने पांच संदिग्ध महिलाओं को दस्तयाब कर सखी केंद्र में भिजवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर बालोतरा के ग्रामीण इलाकों में युवकों से शादी करवाकर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है। साथ ही दलाल और गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मामला बालोतरा में गिड़ा थाना क्षेत्र के गांव का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिड़ा थाना क्षेत्र के मालवा गांव निवासी एक युवक की दलाल के मार्फत बाहरी राज्य से लाई गई महिला के साथ शादी करवाई गई थी। इसकी एवज में पीड़ित युवक द्वारा दलाल को करीब 2.50 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन शादी की कुछ दिन बाद दलाल एक लाख रुपये और देने की डिमांड करने लगा। डिमांड पूरी नहीं करने की स्थिति में दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर सूचना दी कि इस तरह का एक युवक अपने साथ अल्टो गाड़ी में पांच महिलाओं को लेकर शादी करवाने की नीयत से घूम रहा है।


शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र में तलाश कर आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ कर दस्तावेजों की जांच की, तो जांच में आधार कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज फर्जी पाए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दलाल और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ पांच महिलाओं को दस्तयाब कर सखी केंद्र भेजा गया है।

गिड़ा थानाधिकारी भंवरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि मलवा गांव में एक युवक अल्टो कार में कुछ युवतियों को लेकर घूम रहा है, जो ग्रामीणों को झांसे में लेकर युवतियों से फर्जी शादी करवाता है और बाद में दुष्कर्म जैसे मामले में फसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करता है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलवा गांव में अल्टो गाड़ी में सवार दलाल व युवतियों को नाम पता पूछा तो आनाकानी करने लगे। इस पर कल्याणपुर थानाधिकारी गीता कुमारी को बुलाकर संदेह के आधार पर पांचों युवतियों को दस्तयाब किया गया। 

जांच में पता चला कि जोसोदंगा जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल निवासी रहमत खान पुत्र मदत खान युवतियों को बेचने का धंधा करता है, जो बाहरी राज्यों से युवतियां लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बरगलाकर फर्जी शादी करवाकर रुपए ऐंठ लेता है। इस पर रहमत खान व कार चालक महावीर पुत्र तेजमल जांगिड़ निवासी उनियारा टोंक को गिरफ्तार किया गया।

युवतियों के दस्तावेज फर्जी
पुलिस को युवतियों के नाम व पहचान के दस्तावेज फर्जी मिले। जांच में सामने आया की दलाल बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवकों से शादी करवाता था शादी के 15-20 दिन ये महिलाएं या तो घर के जेवरात या समान लेकर भाग जाती हैं और भागने में सफल नहीं होने की स्थिती में दलाल और पैसे की डिमांड करता है। डिमांड पूरी नहीं करने पर दुष्कर्म दहेज और अपहरण के मामले में फसाने की धमकी देकर और पैसे ठगते हैं।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post