बोलेरो कार में परिवहन करते अवैध मादक पदार्थ जोड़ा चुरा चिल्का जप्त एक आरोपी गिरफ्तार सरवानिया महाराज पुलिस चौकी की एक और बड़ी सफलता

*
बोलेरो कार में परिवहन करते अवैध मादक पदार्थ जोड़ा चुरा चिल्का जप्त एक आरोपी गिरफ्तार सरवानिया महाराज पुलिस चौकी की एक और बड़ी सफलता*


*नीमच/ जावद : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा काले कांच की बोलेरो कार कमाक एमपी 44 सीए 4625 से परिवहन किया जा रहा 1 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*

*पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 20.3.24 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन के सबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर* *तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कलेपुर फंटा धामनिया सरवानिया महाराज आम रोड पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की काले कांच वाली बोलेरो कार एमपी 44 सीए 4625. से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा काले रंग प्लास्टिक के 09 कढ़टो में भरा कुल 01 क्विंटल 80 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका आरोपी जितेंद्रसिंह पिता कमलसिंह चौहान उम्र 25 साल जाति सोधिया राजपूत निवासी समराना थाना नीमच केंट जिला नीमच म.प्र के कब्जे वाली बोलेरो कार से जप्त कर गिरफतार कर पुछताछ करते आरोपी द्वारा बताया गया की उक्त डोडाचूरा मनीष पिता राजाराम गुर्जर निवासी बागरेड द्वारा बोलेरो गाड़ी में भरा गया था व आरोपी लखन गुर्जर निवासी बागरेड द्वारा गांब बागरेड के बहार लाकर दी थी। आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।*

*जप्त मशरूका : 01 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा छिलका एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन कमांक एमपी 44 सीए 4625 किमती 11 लाख रू*

*सराहनीय कार्य : उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम सउनि के.एल परिहार, प्रआर. 173 अजीत कुमावत आर. 470 अशोक चंद्रावत, आर 399 ईश्वरसिंह, आर 31 नवीनसिंह हाड़ा, आर 580 नंदकिशोर, आर चालक पुष्कर नागदा की सराहनीय भूमिका रही*
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post